Aaj Samaj (आज समाज), PAN And Aadhaar Card, मनोज वर्मा,कैथल:
यदि आपने अपने पैन व आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें। सरकार की ओर से पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 जून, 2023 निर्धारित की हुई है।
यदि कोई व्यक्ति पैन को आधार से लिंक करना भूल जाता है तो पेंडिंग रिटर्न होल्ड हो जाएगा और वो व्यक्ति अपनी आईटीआर भी फाइल नहीं कर पाएगा। समय रहते पैन को आधार से लिंक करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें। डीसी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
साथ ही ऐसे पैन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार की तरफ से कारवाई भी की जा सकती है। यदि आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे ऑनलाइन तरीके से जाना जा सकता है। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लिंक स्टेटस को जाना जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe : छुट्टी वाले दिन शाम के नाश्ते में बनाये सूजी आलू की टिक्की
यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Connect With Us: Twitter Facebook