Pampore Encounter Security forces got big success in Pampore encounter, two terrorists killed
आज समाज डिजिटल, जम्मू कश्मीर
सुरक्षाबलों को पंपोर मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मार गिराया है वहीं इस दौरान उसका एक अन्य साथी भी को भी ढेर कर दिया है। वहीं सुरक्षाबलों को एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुंछ के जंगल में छिपे आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान छठवें दिन भी जारी है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में खांडे घिर गया था। खांडे उन आतंकवादियों में शामिल था, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस ने हिटलिस्ट में रखा हुआ था
दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में वांछित था खांडे
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में शामिल था। उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों मोहम्मद यूसुफ और सुहैल आह की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है जिसमें वह मारा गया।
Also Read : Yoga for Navel Displacement चुटकियों में ठीक हो जाएगी नाभि खिसकने की परेशानी करें यह योगाभ्यास
मेंढर के जंगलों में आतंकियों के ठिकाने होने की आशंका
राजोरी और पुंछ जिलों की सीमा पर जंगल में छिपे आतंकी नए तरीकों से हमले कर रहे हैं। चार दिन में आतंकी दो अलग-अलग जगह घात लगाकर किए गए हमलों में दो जेसीओ समेत आठ जवानों को शहीद कर चुके हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार पांच दिन से आॅपरेशन चल रहा है।
Also Read LPG Latest Price: अब सिर्फ 634 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, जानें कैसे
आतंकियों ने दो हमले किए और दोनों ही बार सेना को ही नुकसान पहुंचा है। यह दर्शाता है कि आतंकियों ने इस तरह के हमलों की खास ट्रेनिंग ले रखी है। सोमवार को पहले हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। पहले हमले वाली जगह से दूसरे हमले का स्थान एलओसी की ओर पड़ता है। यानी हमलावर आतंकी कश्मीर की ओर नहीं बल्कि वापस एलओसी की दिशा में आकर छिप गए हैं। ऐसे में मेंढर के जंगलों में आतंकियों के ठिकाने होने की आशंका है।