Palwal: समाधान शिविर में आई 52 शिकायतों में से 32 का करवाया गया समाधान : नेहा सिंह 

0
91
Solution Camp
Solution Camp
पलवल। समाधान शिविरों में ज्यादातर शिकायतें पेंशन और फैमिली आईडी से संबंधित आ रही है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम शिविर में कंप्यूटर से तुरंत समाधान करने का कार्य कर रही है।
सभी विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए 
जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी बाकी कार्यदिवस की तरह ही जिला सचिवालय की दूसरी मंजिल पर स्थापित सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए गए इस समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 52 शिकायतें आईं, जिनमें से संबंधित विभागों द्वारा 32 का समाधान करवा दिया गया।जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में पेंशन संबंधी 13 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, इन सभी शिकायतों का समाधान मौके पर करवा दिया गया। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र से संबंधित 24 शिकायतों में से 16 का समाधान करवा दिया गया। वहीं प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित प्राप्त हुई 2 शिकायतों में दोनों का समाधान कर दिया गया। वहीं नौकरी रिक्वेस्ट संबंधी एक मामला भी आया, जिसका जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से समाधान करवा दिया गया। वहीं शिक्षा बोर्ड से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पड़ोसी के खिलाफ शोषण की भी शिकायत आई है, जिसका शीघ्र समाधान करने के लिए एचएसवीपी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग की 7 और विद्युत निगम संबधी 3 मामले सामने आए। उपायुक्त नेहा सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन शिकायतों के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एसडीएम पलवल नरेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रार्थीगण मौजूद रहे।