PALWAL NEWS : विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट मोड पर

0
226
सुरक्षा नाकों  का पिरीक्षण् ाकरते हुए। आज समाज
PALWAL NEWS (भगतसिंह तेवतिया) :  हरियाणा प्रदेश में आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर जिला पुलिस कप्तान  चंद्र मोहन,व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त  हरीश कुमार वशिष्ट साथ जिला पलवल विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा एवं निरीक्षण कर वहां स्थिति का जायजा लिया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक पलवल एवं उपायुक्त महोदय द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव दृष्टिगत लगाए गए इंटर स्टेट नाकों रहीमपुर एवं बागपुर का निरीक्षण कर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान चंद्र मोहन,आईपीएस ने कहा कि जिला पलवल, उत्तर प्रदेश से लगता होने के कारण तीन इंटरस्टेट नाका सहित कुल 15  नाके लगाए गए हैं। जहा पर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों द्वारा नाको पर लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि ना की जा सके,
विधानसभा चुनाव के चलते शराब की तस्करी नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है। जिस संबंध में थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए हैं कि व चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा कोई भी वस्तु अथवा व्यक्ति संदेह प्रद होने पर उसकी पूर्ण तलाशी ली जाए। उन्होंने कहा कि पलवल पुलिस किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि इस लोकतंत्र का आधार मत का निर्भीक होकर प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।पुलिस कप्तान ने कड़े शब्दों में कहा कि चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश भी की गई तो ऐसे असामाजिक तत्व को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।