Palwal News : सडक़ हादसे में कार सवार तीन युवकों को तत्काल चिकित्सा मुहैया करा बचाई जान,डायल 112 बनी वरदान

0
183
Palwal News : सडक़ हादसे में कार सवार तीन युवकों को तत्काल चिकित्सा मुहैया करा बचाई जान,डायल 112 बनी वरदान
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस
  • इवेंट की सूचना मिलने पर मात्र 2 मिनट 29 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 सेवा
  • पुलिस कप्तान ने सराहनीय एवं जनहित कार्य करने पर तैनात कर्मियों को पुरष्कृत करने की, की घोषणा

(Palwal News) पलवल। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस ने बताया कि डायल 112 पुलिस सेवा,पीडि़त व्यक्तियों तथा फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है तथा जिला भर में आमजन का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसको जिला पुलिस की डायल 112 सेवा की गाडिय़ों नंबर 515 एवं 516 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने साबित किया है।

एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सा मुहैया कराकर जान बचाने का सराहनीय एवं जनहित कार्य किया

उन्होंने बताया कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए सडक़ हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे मृतक व घायल अपने साथी की शादी से शिरकत कर लौट रहे थे। इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही दोनों उपरोक्त गाडिय़ां मात्र 2 मिनट 29 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंची और प्रिंस, जितेंद्र एवं मनीष शर्मा घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सा मुहैया कराकर उनकी जान बचाने का सराहनीय एवं जनहित कार्य किया है। जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 के संबंध में पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जब भी कोई नागरिक अपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है, तो वह तुरंत डायल 112 पर जब भी कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है तथा उक्त पीडि़त व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है, जिसकी वजह से पीडि़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।

आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी : पुलिस अधीक्षक 

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सेवा,सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है, इसलिए यह बात धरातल पर भी स्पष्ट नजर आनी चाहिए, व पीडि़त व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर डायल 112 सेवा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि पीडि़त व्यक्ति को शीघ्र न्याय मिले जिससे आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद हाफ मैराथन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए उमड़ा जनसैलाब