Palwal News : बृज के फाग, रसिया व फूलों की होली व चंदन तिलक की महक ने यादगार बनाया होली मिलन समारोह

0
163
The fragrance of Brij's Phaag, Rasiya and flowers' Holi and sandalwood tilak made the Holi Milan celebration memorable

(Palwal News) पलवल। जिला के उपमंडल होडल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने की।इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम होडल बलिना भी मौजूद रहीं। होली मिलन समारोह बृज के फाग, रसिया सहित फूलों व चंदन तिलक की महक के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में मौजूद सभी ने एक दूसरे को फूलों व चंदन का तिलक लगाते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से भाईचारा कायम रखते हुए जल संरक्षण का संदेश भी दिया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने समारोह में उपस्थित मीडिया कर्मियों का अभिवादन करते हुए होली व दुल्हेंडी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन पर्व होली को आपसी भाईचारा का प्रतीक माना जाता है। इस पर्व पर लोगों का उमंग व उल्लास देखते ही बनता है। पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने कहा होली का अपना एक अलग महत्व है होली पर सभी को कुरितियो को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि होली का पर्व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरूकता का संदेश देता है। इस त्यौहार को हम सब आपकी प्रेम और सौहार्द से मनाते हैं। हेतराम सौरोत देवेन्द्र सौरोत ने कहा कि इस पावन पर्व को एक दूसरे की मान-मर्यादा का ध्यान रखते हुए गरिमामय ढंग से मनाना चाहिए। ऋषि भारद्वाज ने आएं हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Kaithal News : गांव छौत में कबड्डी प्रतियोगिता द्वारा नशे के दुष्परिणामों बारे ग्रामीणों को करवाया अवगत