PALWAL NEWS (AAJ SAMAJ) भगतसिंह तेवतिया : कार्यकारी अभियंता पलवल कुलदीप अत्रि द्वारा बिजली कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान न करने से नाराज सैंकड़ों कर्मचारी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनिट प्रधान राजकुमार डागर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन का संचालन यूनिट सचिव सरजीत सौरोत के द्वारा किया गया। आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य उप प्रधान जितेन्द्र तेवतिया ने निगम मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि पलवल सर्कल के नूह, होडल डिवीजन के अधीन सब डिवीजन के अलग अलग गांव के 11 फीडरों के सैकड़ो गांवों की बिजली का कार्य ठेके पर देने का विरोध जताया और कहा कि सभी कार्यालय में स्वीकृत पदों के अनुसार स्टाफ लगाया जाए उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यूनियन के द्वारा कार्यालय में जो लाईन क्रॉसिंग खतरनाक प्वाइंट को लिखित रूप में अधिकारियों को पिछले एक वर्ष से ज्यादा अवगत कराया हुआ है उसके बावजूद उनको अभी तक भी ठीक नहीं किया गया है चांट सब डिवीजन में पिछले कुछ समय पहले गांव घोड़ी चांट चौराहा पर में तार टूटने से कई व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई थी उससे भी संज्ञान नही लिया गया। इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों के मेडिकल सुविधा से वंचित कर्मचारियों के खाते से पिछले 6 महीने पहले वेतन में से चिरायु योजना के कार्ड अभी तक नहीं बने हैं इस गर्मी के मौसम में अपने कार्यालय में ए सी लगाए हुए है लेकिन कार्यालयो में कर्मचारियों के लिए कोई फर्नीचर, कूलर की भी व्यवस्था नहीं है यूनियन के सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि डिवीजन में जो सामान खरीदा जाता है उसमे भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है दिघोट सब डिवीजन में ठेकेदार द्वारा दो वर्ष से भी ज्यादा हो चुके हैं जिसका सामान स्टोर से करीब 75 पोल व तार अन्य सामान निकाल कर उसका कोई अता पता नही है जिसके बारे मे कई बार बताया है लेकिन अधिकारियों व ठेकेदारों से मिलीभगत करके गोलमाल किया जा रहा है
आज के विरोध प्रदर्शन में यूनिट वरिष्ठ उप प्रधान वीरपाल , उप प्रधान योगेश, मनोज कुमार, दीपक शर्मा,पवन कुमार, वेदपाल तेवतिया, रणधीर सिंह, मनोज, मनफूल सिंह, उमेश कुमार, प्रताप सिंह, परवीन तेवतिया, सूबे सिंह, सोनू, नरेश कुमार, विनीत देसवाल, हेमराज, कन्हैयालाल, धर्मेंद्र कुंडू, देशराज जाखड़, मेघ श्याम, पवन कुमार के अलावा सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे
—
फोटो परियच : पलवल स्थित सब डिवीजन कार्यालय पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन नेता। आज समाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.