Palwal News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन किया

0
171
Protest against atrocities on Hindus in Bangladesh

(Palwal News) पलवल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से 52 पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार मौजूद रहे। इस मौके पर सतबीर पटेल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।मंच का संचालन मास्टर धन सिंह ने भारत माता की जय घोष के साथ किया। कार्यक्रम में के डी गौतम जी ने कविता के माध्यम से वहां पर उपस्थित सभी सनातियों को जगाया और हिमांशु ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी हिंदुओं को एक रहने का संदेश दिया।

भारत में हो रहे जगह-जगह हिंदुओं पर अत्याचार के बारे में भी जानकारी रखें और सावधानी बरतें और समाज को जातियों में ना बांट करके एक रहे

उसके बाद हरि बोल मंदिर के संत श्री राम तीरथ ने हिंदुओं को एक रहने का आह्वान किया और बताया कि आप बांग्लादेश की चिंता तो कर रहे है लेकिन साथ के साथ भारत में हो रहे जगह-जगह हिंदुओं पर अत्याचार के बारे में भी जानकारी रखें और सावधानी बरतें और समाज को जातियों में ना बांट करके एक रहे। उन्होंने नूंह में हुई घटना की भी चिंता जताई और बताया की बांग्लादेश तो दूर है लेकिन भारत में हमारे नजदीक 30 किलोमीटर दूर पर भी ऐसी घटनाएं हो रही है और उन्होंने कहा कि गुरुकुल ऐसे बने चाहिए जिनमें शास्त्र के साथ शस्त्र भी सिखाया जाए क्योंकि भगवान राम जिस गुरुकुल में पढ़ने गए थे वहीं पर शास्त्रों की व शस्त्र की दीक्षा ली थी उसके बाद बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन के रूप में जुलूस निकाला गया।

ब्राह्मण धर्मशाला से शुरु हो करके मीनार गेट और मीनार गेट से आगरा चौक और फिर रेस्ट हाउस में जाकर के इसका समापन हुआ। रेस्ट हाउस में डीसी साहब को ज्ञापन दिया गया। यह मांग पत्र देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महामहिम महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयॉर्क अमेरिका, मानव अधिकार समिति, माननीय राज्यपाल हरियाणा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा बांग्लादेश दूतावास नई दिल्ली के नाम दिया गया था इस मांग पत्र में हमारी मांगे भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाए और बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीति चर्चा कर हिंदू सहित सभी अल्पसंख्यक को समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इस रोष प्रदर्शन में पलवल की सभी सामाजिक संस्थाओं व सभी संत समाज ने भाग लिया

संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयोग और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तपेक्ष कर बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डालें। भारत में आने वाले सभी अल्पसंख्यक सहित हिंदू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करके उनके लिए ठोस कदम उठाए भारत में आने वाले सभी अल्पसंख्यक सहित हिंदू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास करने के लिए ठोस कदम उठाएं। बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून को शक्ति से पालन करवाया जाए। इस्कॉन मंदिर के पूज्य संत श्री चिमन कृष्ण दास जी को शीघ्र रिहा किया जाए। इस रोष प्रदर्शन में पलवल की सभी सामाजिक संस्थाओं व सभी संत समाज ने भाग लिया

Panipat News : एक्यूपंचर कैंप में जोड़ों व पीठ के दर्द, सर्वाइकल व माइग्रेन की मरीज ठीक हुए