पलवल:  पुलिस प्रवक्ता ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत चांदहट थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपीयों से चोरी किया हुआ ट्रैक्टर एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जांच इकाई द्वारा बरामद की गई है।चादहट थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक दलबीर सिंह के अनुसार मामले मे राजेश कुमार पुत्र श्री भीमसिह निवासी अलावलपुर जिला पलवल ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसका घर चिरवाडी मोड के पास है । काम करने के बाद शाम को उसने अपना सोनालीका ट्रैक्टर अपने घर के बाहर खडा कर दिया था। रात्री को कोई अचानक उसके ट्रैक्टर को चोरी करके ले गया । शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर व चोर की तलाश शुरू की गई ।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में थाना अंतर्गत चौकी अलावलपुर प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने चोरी वारदात को अंजाम देने वाले गोपालगढ़ थाना जेवर उत्तर प्रदेश निवासी दो आरोपियों लोकेश उर्फ़ लौकी एवं सुमित को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी किया हुआ ट्रैक्टर एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपीयों को आज अदालत में पेश किया जायेगा। मामले में अभी तीसरे सह आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है जिसकी धर पकड जारी है।