Palwal News : पवन सोरोत बने प्रधान

0
133
Pawan Sorot became the head
प्रधान बनने पर स्वागत करते हुए ।

(Palwal News) होडल। मल्टी पर्पज एग्री कल्चर सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रिया में पवन सोरोत ने जीत हासिल कर प्रधान पद काबिज हो गए हैं। होडल गढ़ी मोड़ के निकट मल्टी पर्पज एग्री कल्चर सहकारी समिति के प्रधान पद को लेकर काफी कशमकश की स्थिति बनी हुई थी। चुनाव मे प्रधान, उपप्रधान पद को लेकर पद को लेकर सभी अपने अपने स्रोत से चुनाव प्रचार कर रहे थे। खुशबू सोरोत को समिति का उपप्रधान चुना गया।

पवन सोरोत को प्रधान चुने जाने पर उनके समर्थकों ने समिति में पहुंचकर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के साथ शहर में से जुलुश निकालकर लोगों व समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। समिति के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव समिति निरीक्षक धर्मवीर की देखरेख में संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से पवन सोरोत को प्रधान चुना गया तथा खुशबू सोरोत को उपप्रधान चुना गया। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि शीशपाल कड्डन, नरवीर भुलवाना आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शीशपाल कड्डन ने कहा कि पवन सोरोत ने जीत हासिल कर अपनी अपने परिपक्वता का परिचय दिया है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : लक्ष्मी नारायण दिव्यधाम में जगमगाए 11000 दीये