Panipat News : जीएसटी वार्षिक रिटर्न और जीएसटी एमनेस्टी स्कीम विषय पर सेमिनार का आयोजन

0
244

(Panipat News) पानीपत। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की पानीपत शाखा द्वारा होटल गोल्ड में ब्रांच चेयरमैन सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में जीएसटी वार्षिक रिटर्न और जीएसटी एमनेस्टी स्कीम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। पानीपत सेंट्रल जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर रितु चौधरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और इंफ्रागुरू प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंधक निदेशक बलजीत सिंह संधू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के संजोयक सीए भूपिंदर दीक्षित रहे। सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए राजिंदर अरोड़ा और सीए अजय शर्मा ने अपने विषय पर सभी उपस्थित मेंबर्स को विस्तार से बताया।

सीए राजिंदर अरोड़ा ने फॉर्म 9 और 9 सी के हर बिंदु पर बारीकी से चर्चा कर सभी मेंबर्स को इसमें हुए बदलावों से अवगत करवाया

सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि 2 करोड़ से ज्यादा की टर्नओवर होने पर हर जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी को वार्षिक रिटर्न भरनी जरूरी होती है जिसके लिए फॉर्म 9 और 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर होने पर फॉर्म 9 और 9 सी दोनों भरना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है। सीए राजिंदर अरोड़ा ने फॉर्म 9 और 9 सी के हर बिंदु पर बारीकी से चर्चा कर सभी मेंबर्स को इसमें हुए बदलावों से अवगत करवाया।

सीए अजय शर्मा ने धारा 73 के अंतर्गत जीएसटी की डिमांड पर लगे बयाज और जुर्माने की छूट के लिए एमनेस्टी स्कीम पर चर्चा करते हुए बताया कि ये स्कीम 2017 से 2020 तक के वित्तीय वर्ष के लिए लागू होगी जिसके लिए 1 जनवरी 2025 से फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे और उसके बाद 3 महीने के अंदर अंदर बकाया टैक्स की राशि भरकर ब्याज और जुर्माने से छुटकारा पाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि रितु चौधरी ने सभी मेंबर्स से जीएसटी एमनेस्टी स्कीम का फायदा हर व्यापारी तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हमेशा ही राष्ट्रहित में पार्टनर रहे है और सरकार की हर स्कीम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विशिष्ट अतिथि बलजीत सिंह संधू ने गुरुग्राम में रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहे बदलावों पर सभी मेंबर्स के साथ अपने विचार साझा किए।

सीए रविंद्र सिंह ने आए हुए मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंच का संचालन सीए भूपेंद्र दीक्षित ने किया। सीए रविंद्र सिंह ने आए हुए मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर सीए संजय जैन, सीए हंसराज खुराना, सीए प्रदीप तायल, सीए शशिकांत चढ्ढा,सीए विमल गोयल, सीए अरुण मेहता, सीए मुकेश असीजा, सीए मुकेश गर्ग, सीए कविता खुराना, सीए दीपिका अरोड़ा, सीए कविता गोयल, सीए स्वाति मित्तल,सीए रजनी गोयल, सौरव गौतम, तरुण वशिष्ठ आदि समेत 100 से ज्यादा मेंबर्स मौजूद रहे।