Palwal News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारी :  नेहा सिंह

0
111
Officers should resolve complaints soon: Neha Singh
(Palwal News) पलवल। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस के दौरान जिला व उपमंडल मुख्यालय के लघु सचिवालयों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर ही समाधान करवाया। समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें पेंशन, परिवार पहचान-पत्र व प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित रहीं।

प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान जिला और उपमंडल मुख्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर

समाधान शिविर में आई ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम द्वारा समाधान करवा दिया गया। इसके अलावा बाकी शिकायतों के जल्द समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा अधिकारियों को कड़ी हिदायतें जारी की गई है कि वे इन शिविरों में आर रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।इस अवसर पर अतिरिक्त्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी, एसडीएम नरेंद्र कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करें बैंक अधिकारी: हितेश कुमार मीणा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता के साथ करें शुरू : डॉ आनंद शर्मा