PALWAL NEWS : विधायक दीपक मंगला ने किए शिलान्यास व उद्घाटन

0
126
विधायक दीपक मंगला ने किए शिलान्यास व उद्घाटन
प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवा रही है। विकास कार्यों को पूर्ण करवाने में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दे रहे हैं। विधायक दीपक मंगला ने यह वक्तव्य रविवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।विधानसभा पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर सभी विकास कार्य तेज गति के साथ पूरे करवाए जा रहे हैं। इन सभी विकास कार्यों के पूर्ण होने पर निश्चित रूप से लोगों को सुविधा मिलेगी। विधायक दीपक मंगला द्वारा रविवार को विकास कार्यों के किए गए शिलान्यास व उद्घाटन में पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुजवाड़ी में एक करोड़ 13 हजार रुपए की लागत से सुजवाडी से डाढोता तक का सडक़ मार्ग, गांव थंथरी और कुलेना व बलई में 30-30 लाख रुपए की लागत से नॉलेज सेंटर, गांव कुलेना में 20 लाख 32 हजार रुपए की लागत से बारात घर, गांव बलई में करीब 6 लाख रुपए व गांव कुलेना में 5 लाख 90 हजार रुपए की लगात से ई-लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शामिल हैं। इन शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रमों में पहुचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक दीपक मंगला को फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ मुकेश सिंगला, मेघश्यान शर्मा, हरेंद्र तेवतिया सहित गांव के पंच-सरपंच व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।