Palwal News : दिग्गज नेता हर्ष कुमार से पंगा लेना कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भारी पड़ा

0
113
Messing with veteran leader Harsh Kumar cost Congress state president Udaybhan dearly.
  • हर्ष कुमार की टिकट कटवाने पर समर्थकों का गुस्सा हरा गया कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को

(Palwal News) पलवल। पलवल जिले के दिग्गज नेता चौधरी हर्ष कुमार से पंगा लेना कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भारी पड़ गया। लोगों का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने चौधरी हर्ष की टिकट कटवा दी। जिसके चलते होडल विधानसभा क्षेत्र में चौधरी हर्ष कुमार के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को पटखनी देने की चौसर बिछा दी। चौधरी हर्ष कुमार को राजनीति का चतुर खिलाड़ी माना जाता है।

वही भाजपा ने मौके की नजाकत को भांपते हुए होडल सीट पर भाजपा का दांव सफल रहा। कांग्रेस से प्रदेशाध्यक्ष और चार बार के विधायक उदय भान के सामने भाजपा ने मौजूदा विधायक जगदीश नायर का टिकट काटकर पूर्व विधायक रामरतन के पुत्र हरेंद्र को मैदान में उतारा था। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र का यह पहला चुनाव था। होडल विधानसभा सीट पर आख़िरी राउंड तक कांटे की लड़ाई रही। हरेंद्र ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हराकर अपनी जीत से सभी को चौंका दिया। भाजपा ने इस दांव से जिले की पलवल और होडल सीट पर जीत दर्ज कर अपना परचम लहरा दिया।

कांग्रेसियों के अति उत्साह पर भारी पड़े गौरव गौतम

पलवल विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को टिकट दी थी। भाजपा ने युवा नेता गौरव गौतम पर भरोसा जताया था। यह करन सिंह दलाल का आंठवा चुनाव था। दलाल 1991, 1996, 2000, 2005 और 2014 में विधायक रहे। जबकि गौतम अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि गौतम के सामने अनुभवी दलाल भारी रहेंगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अति उत्साह में थे इस बार कांग्रेस की लहर दिखाई दे रही है उसका लाभ मिलेगा लेकिन नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया। गौतम ने दलाल को बड़े अंतर से हरा दिया।

हथीन विधानसभा क्षेत्र निर्दलीयों ने बिगाड़ा भाजपा का खेल हुई हार

हथीन सीट पर भाजपा ने मौजूदा विधायक प्रवीण डागर का टिकट काटकर युवा मनोज रावत को मैदान में उतारा था। भाजपा को उम्मीद थी कि नए चेहरे के मैदान में उतारने से उसे एंटी इंकम्बेंसी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में आ जाने और कांग्रेस-इनेलो प्रत्याशी द्वारा हिंदू मत लेने से भाजपा का खेल बिगड़ गया। वही भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत चुनाव को आखिरी दौर में ठीक मैनेज नहीं कर पाए जिससे उनकी 32,396 के बड़े अंतर से हार हुई।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : हरियाणा में जनता ने लगाई बीजेपी के विकास पर मोहर : भाटिया

यह भी पढ़ें : Faridabad News : मूलचंद शर्मा ने रोड शो कर किया शहरवासियों का आभार