(Palwal News) पलवल । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखा पलवल में आयोजित बाल दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम और उपायुक्त एवं अध्यक्ष डॉ हरीश कुमार जी के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम भवन में जीवन ज्योति स्कूल के छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के छात्र छात्रों ने कला अध्यापक हितेश भारद्वाज के मार्गदर्शन में विभिन्न कलर प्रतियोगिता में भाग लिया और ट्रॉफी हासिल की जिसके अंतर्गत विद्यालय की 12वीं की छात्रा अंजलि ने जिला स्तर पर पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान, 12वीं के छात्र प्रमोद ने स्केचिंग में तीसरा स्थान, 12वीं की छात्रा मधु ने रंगोली में पहला प्राइस, कक्षा नवमी से छात्रा ऋषिका ने पोस्टर मेकिंग में तीसरा स्थान, पांचवी क्लास के मनन ने कार्ड मेकिंग में कंसोलेशन प्राइस , 12वीं की छात्रा खुशबू ने सोलो सॉन्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया,
ऐसी कई और छात्रों को स्कूल पहुंचने पर मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गहलोत, रंजीत गहलोत तथा स्कूल मैनेजमेंट ने सम्मानित किया इस अवसर पर प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार अभिनंदन गुप्ता, जितेंद्र फोगाट ने बच्चों का फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्कूल के एम डी वीरेंद्र गहलोत ने बताया की विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाता है और समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में जीवन ज्योति के स्कूल के बच्चे स्कूल का ,अपने मां-बाप का तथा अध्यापकों का नाम रोशन करते हैं।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : रैली निकालकर मतदान के लिए जागरूक किया