PALWAL NEWS (AAJ SAMAJ )
भगतसिंह तेवितया । सात महीने से बकाया मानदेय का भुगतान न होने से नाराज़ व आक्रोशित जिले की सैंकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी नूपुर दलाल को ज्ञापन देते हुए मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी वर्करों तथा यूनियन को आगामी दो दिन में बकाया मानदेय के भुगतान का आश्वासन दिया।आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर्स ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि अगर दो दिन तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।यूनियन की जिला प्रधान कृष्णा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन का संचालन सचिव गीता ने किया।सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव योगेश शर्मा,किसान सभा के जिला प्रधान धर्मचन्द,मेकैनिकल वर्कर यूनियन के राज्य उपप्रधान राकेश तंवरव सीआईटीयू के नेता रमेशचन्द ने प्रदर्शन में शामिल होकर आंगनवाड़ी वर्करों की मांगों का समर्थन करते हुए जल्द समाधान की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स को सम्बोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश महासचिव जयभगवान व आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन की राज्य महासचिव उर्मिला रावत ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के दौर में भी अगर सात महीने तक किसी को मेहनताना ना दिया जाए तो वह व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर सकता है।उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन करने तथा अधिकारियों को ज्ञापन देने के बावजूद सात महीने से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है।उन्होंने बताया कि गरीबों की बात करने वाली केन्द्र सरकार ने भी आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को दिया जाने वाला मानदेय का शेयर पिछले नौ महीने से नहीं दिया है।इसी प्रकार राज्य सरकार ने भी पिछले सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया है।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के सामने भी यूनियन कई बार इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए गुहार लगा चुकी है लेकिन मानदेय के भुगतान को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है तथा अधिकारी लगातार झूठे आश्वासन दे रहे हैं।सात महीने से मानदेय का भुगतान ना होने से आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स के परिवार किस स्थिति में रहकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे होंगे इसकी चिंता ना तो सरकार को है और ना ही अधिकारियों को है।जिले की आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्सअपने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर लगातार सडक़ों पर आन्दोलन करने पर मजबूर हो रही हैं।यूनियन नेताओं ने बताया कि मानदेय के बकाया भुगतान के अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गैस तथा राशन की दलाई व पिसाई की राशि का भुगतान भी वर्ष 2018 से रुका हुआ है।उन्होंने कहा कि ऑन लाइन काम के निपटारे के लिए डाटा रिचार्ज की राशि भी नहीं दी जा रही है।उन्होंने आंगनवाडी केंद्रों के बढ़े हुए किराए के शीघ्र भुगतान की मांग की।यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक़ हड़ताल के दौरान टर्मिनेट की गई आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों के मानदेय का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि सरकार के साथ हुए समझौते को लागू कराने तथा बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान जैसी अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर्स यूनियन ने आगामी 5 अगस्त को महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल के अंबाला स्थित निवास पर जोरदार प्रदर्शन करने का फैसला किया है। प्रदर्शन में यूनियन नेता देवेंदरी,रूपराम तेवतिया,उदयवीर,मधु,पुष्पा,कमला देवी,विमलेश चौहान,कृष्णा,प्रियंका,कविता,राजबाला,शरीफऩ व गुड्डी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
—
फोटो परिचय : जिला उपायुक्त पलवल कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए। आज समाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.