- मुख्यमंत्री के 30 अप्रैल को होडल में जनसभा सहित अन्य कार्यक्रम हैं प्रस्तावित
(Palwal News) पलवल। जिला पलवल के उपमंडल होडल में 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रस्तावित जनसभा और अन्य कार्यक्रमों के दृष्टिगत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शनिवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री की होडल अनाज मंडी जनसभा सहित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं और प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी लेते हुए 30 अप्रैल से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के हेलीपैड स्थल से लेकर विभिन्न कार्यक्रम व जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, किरनपाल खटाना, एडीसी अखिल पिलानी, एमडी पलवल शुगर मिल विकास यादव, सीईओ जिला परिषद जितेन्द्र कुमार सहित डीएफएससी, हफेड, एफसीआई, लोक निर्माण विभाग, एचएसएएमबी व अन्य संबंधित विभागोंअधिकारीगण मौजूद रहे।
Panipat News : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन