पलवल: नैशनल हाईवे पर बघौला गांव में एक बडा हादसा उस समय टल गया, जब क्रेन की मदद से 75 टन का ट्राला में रखा गया गार्डर अचानक गिर कर टूट गया यह गार्डर निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बनाए जा रहे जनौली अंडरपास पर रखा जाना था, लेकिन गार्डर गिरते ही टूट गया। शुक्र है उस समय काम कर रहे सभी इंजीनियर व मजदूर गार्डर से कूछ दूरी पर थे, अन्यथा बहुत बडा हादसा हो जाता।बघौला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में चार अंडरपास बनाए जाने हैं, इनमें नूर ब्रह्मस व कौशल विकास यूनविर्सटी के रास्ते पर बनाया गया अंडरपास बनकर तैयार हो चुका है, तीसरा अंडरपास जनौली मोड पर बनाया जा रहा है, जो इनमें सबसे बडा है। यहां शनिवार को क्रेनों की मदद से 32 मीटर लंबा 75 टन बजन का गार्डर रखने की तैयारी चल रही थी। इसे लेकर एक गार्डर क्रेनों से उठवाकर ट्रॉला में रखवाया गया, जिसके नीचे लकडी के गुटका का स्पोट लगाई गई, लेकिन अचानक लकडी का गुटका अनयिंत्रित होकर ट्राला की चद्दर में जा घुसा, इससे उस पर रखा गार्डर भी अनयिंत्रित होकर ट्राला से नीचे जा गिरा। ट्राला से जमीन पर गार्डर गिरते ही बीच से टूट गया। इससे निर्माण कम्पनी को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है, वहीं अब यह प्रोजेकट भी करीब डेढ महीने से देरी से पूरा हो सकेगा। दरअसल, इस गार्डर के दोबारा बनाए जाने पर करीब डेढ महीने का समय लगेगा। हालांकि निर्माण कम्पनी चौधरी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि इस अंडरपास पर आठ गार्डर रखे जाने हैं, तब तक दूसरे गार्डर रखने का काम शुरू किया जाएगा।गनीमत रही कि गार्डर को उपर नहीं रखा गया वरना फ्लाईओवर के लिए भी भारी खतरा हो सकता था। गार्डर की क्वालिटी और इंजिनियरों की कुशलता पर भी लोगों ने सवाल उठाया है।
दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा बच्चों को किया जाएगा सम्मानित अवार्ड के लिए चार…
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…