(Palwal News) पलवल| मानव सेवा समिति पलवल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता व प्रमुख समाज सेवी डॉ हरेंद्र पाल राणा थे। कार्यक्रम का आयोजन मानव सेवा समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा ने किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में सिविल अस्पताल के डॉक्टर चेतन शर्मा डेंटल सर्जन एवं एवं मिस डेजी द्वारा दातों और डॉ संजय एवं डॉक्टर नेहा विश्वकर्मा द्वारा आखों की जांच की गई| समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा फिजियोथेरेपी से संबंधित मरीजों को नि:शुल्क सलाह दी एवं उन्हें एक्सरसाइज बताई गई| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर हरेंद्र पाल ने मानव सेवा समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की|समिति की संरक्षका पूनम बंसल ने सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया।मानव सेवा समिति के सदस्यों जसवीर तेवतिया, संगीता गर्ग, जयश्री जिंदल, रमा गर्ग, राजेश अरोड़ा, मोनिका सिंगल| ने मिलकर कार्यक्रम को संपन्न करवाया|
यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम
यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन