- अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने महोत्सव की तैयारी को लेकर की बैठक, आयोजन स्थल का लिया जायजा
(Palwal News) पलवल। जिला स्तरीय गीता महोत्सव का नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में सोमवार को हवन के साथ शुभारंभ होगा। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव को लेकर रविवार को अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन स्थल पर बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा महोत्सव को लेकर जिन विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है वह समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव में गीता से संबंधित प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा विभागों द्वारा लगभग 32 स्टॉल लगाई जाएंगी।
इनमें विभागों की योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, इसके लिए स्टॉल पर संबंधित विभाग या संस्था जिम्मेदार कर्मचारी या सदस्य की नियुक्ति करें, ताकि लोगों को इन स्टॉल का लाभ मिल सके। बैठक के उपरांत एडीसी ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गीता के सार पर आधारित होंगे कार्यक्रम व सेमिनार
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया जाएगा तथा प्रथम दिन 9 दिसंबर को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गीता के सार पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो तीनों दिन सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक जन अवलोकन के लिए खुली रहेंगी। प्रथम दिन सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेमिनार और उसके बाद दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीसरे दिन 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके अलावा नगर शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जो कि सेक्टर-2 के सामुदायिक भवन से दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होकर आयोजन स्थल तक निकाली जाएगी। वहीं सायं 5 बजे दीपोत्सव व आरती का आयोजन करवाया जाएगा।
Palwal News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन किया