Palwal News : पलवल में तेजी से करवाए जा रहे विकास कार्य : दीपक मंगला

0
206
Development work is being done rapidly in Palwal: Deepak Mangala
(Palwal News) पलवल । नगर परिषद पलवल क्षेत्र में स्थित वार्डों के रास्तों के सौंदर्यकरण के उद्देश्य से मार्गों के सदृढ़ीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को विधायक दीपक मंगला ने पलवल शहर में ट्रैक निर्माण और गली के रास्ते को पक्का करवाने के निर्माण कार्य का शिलान्यास व सत्संग भवन का उद्घाटन किया।
शहर में 79 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों के किए शिलान्यास व उद्घाटन
विधायक दीपक मंगला ने रविवार को वार्ड नंबर 24 में 48 लाख 87 हजार की लागत से शहीद उधम सिंह पार्क के बराबर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक ट्रैक के निर्माण कार्य और वार्ड नंबर 13 में 23 लाख 19 हजार की लागत से सरस्वती स्कूल से बन्ना रेजिडेंसी तक के पक्के रास्ते के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड नंबर 25 के खैल कला मोहल्ला में 7 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सत्संग भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक दीपक मंगला का जगह-जगह फूल मालाएं डालकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द रास्तों के निर्माण कार्य को पूरा करवाकर इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मार्गों के निर्माण से निश्चित तौर पर आमजन को आने-जाने में लाभ होगा। वहीं वार्ड नंबर 25 में सत्संग भवन बनने से यहां के लोगों को धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में पलवल शहर का चहुमुखी विकास करवाया जा रहा है। इन विकास कार्यों को पूरा करवाने में धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सभी विकास कार्य तीव्र गति के साथ पूर्ण करवाए जाएंगे।इस अवसर पर नगर परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन मनोज बंधु समेत वार्डों के पार्षद और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।