(Palwal News) पलवल। मलेरिया विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ सविता यादव ने गांव पृथला मे मलेरिया पॉजिटिव केस का निरिक्षण किया। जिसमे उन्होंने लोगो को अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने की अपील की । उन्होंने कहा की बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर मलेरिया व् डेंगू की जांच कराये । उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुधौला की मलेरिया जांच लैब अवं ओपीडी का भी निरिक्षण किया।

जिसमे उन्होंने डॉक्टरों व एमपीएचडब्ल्यू को मलेरिया व् डेंगू जैसी मच्छर जनित बिमारिओ से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया की मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बुखार के मरीजों की रक्त स्लाइड बनाना एवं पॉजिटिव आने पर जल्द और पूरा अपचार कराना अति आवश्यक है । निरिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 नवीन गर्ग व् जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डॉ मंजीत गौतम भी मौजूद रहे ।

सिविल हॉस्पिटल पलवल में डेंगू व् मलेरिया की मुफ्त जाँच उपलब्ध

सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल पलवल में डेंगू व् मलेरिया की मुफ्त जाँच उपलब्ध है कोई भी बुखार का मरीज डेंगू व् मलेरिया की जाँच करा सकता है। इसके साथ- साथ उन्होंने बताया कि पानी जहाँ भी जमा हो जाता है वहाँ पर मलेरिया व डेंगू फ़ैलाने वाले मच्छर अंडे देना शुरू कर देते है।

जिससे मच्छरों की ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है और बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है इसलिए समुदाय में लोग अपने घरो व् दफ्तरों के आप- पास पानी एकत्रित न होने दे, अगर पानी के निकासी की सुविधा न हो तो उसमे काला तेल व मिट्टी का तेल डाल दे जिससे मच्छर के लार्वा व अंडे समाप्त हो जाए।

प्रत्येक रविवार को समुदाय में ड्राई डे मनाने के लिए अपील की

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ नवीन गर्ग ने सभी आम जन से सप्ताह में प्रत्येक रविवार को समुदाय में ड्राई डे मनाने के लिए अपील की है ढ्ढ जिसके दौरान घरो मे रखे कूलर व् छतो पर रखी टंकियो को रगडक़र साफ़ करे व पीने के पानी को ढक कर रखे व् फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ़ करे अगर साफ़ करना संभव न हो तो उसमे सरसों का तेल व् एक ढक्कन पेट्रोल भी डाल सकते है जिससे बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर का लार्वा मर जाए ।

इसके लिए स्वस्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर पानी के स्त्रोतों की लगातार जांच कर रही है । डॉ मंजीत गौतम ने बताया की जिले की सभी जोहड़ो मे लार्वा को खाने वाली गम्बुजिया मछली छोडऩे का कार्य शुरू हो गया है। जिनमे स्वस्थ्य विभाग की टीमो द्वारा एंटी लार्वा संभंधित जरूरी एक्टिविटीज करवाई जा रही ।जिसके तहत एक सघन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिला उपायुक्त ने सभी नगर पारिषद अवं सभी पंचायत अधिकारियो को हर 15 दिन मे फोगिंग करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें :  Palwal News : मांगों को लेकर 20 मई को देशव्यापी हड़ताल करके देंगे जवाब : सुभाष लांबा