Palwal News : सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान रहेगा युगों-युगों तक याद : गौरव गौतम

0
130
Contribution of Sardar Vallabhbhai Patel will be remembered for ages Gaurav Gautam
शपथ दिलाते हुए राज्य मंत्री गौरव गौतम व प्रशासनिक अधिकारी।

(Palwal News) पलवल। हाथ में तिरंगा थामे, वंदे मातरम के जयकारों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस पर हजारों युवा, महिला व बुजुर्गों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल से रवाना किया।

इससे पहले राज्य मंत्री गौरव गौतम मंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक होडल हरिंद्र सिंह, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि मनोज रावत, वीरपाल दीक्षित, हरेंद्रपाल राणा, महेंद्र भडाना सहित अनेक पार्षद व कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद रहेगा। राष्ट्र के प्रति उनके असाधारण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्यमंत्री ने उपस्थिति को रन फॉर यूनिटी की शपथ भी दिलाई।

जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत आभार व्यक्त किया

होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने कहा कि आज रन फॉर यूनिटी के इस विशेष अवसर पर हम सब उनके आदर्शों को नमन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, नगराधीश अप्रतिम सिंह, प्रबंध निदेशक चीनी मिल विशाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, सीएमओ डा. जयभगवान, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Palwal News : पवन सोरोत बने प्रधान