PALWAL NEWS : पलवल में ‘टावर उत्सव’ के समापन समारोह का आयोजन

0
107
PALWAL NEWS (AAJ SAMAJ): भगतसिंह तेवतिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टावर उत्सव’ का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव दुधोला में समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल व जिला गणित विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सुखराम ने शिरकत की। इस टाबर उत्सव का आयोजन 1 जून से 30 जून तक गया, जिसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि टावर उत्सव शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखरना और शिल्पकला एवं मूर्तिकला में निपुण बनाना था। इस शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र भाग लेकर मूर्तिकला, पीओपी मूर्ति कला, पेंटिंग व शिल्प कला की विभिन्न विधाओं को सीखा।
 जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदेश सरकार के द्वारा की गई इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए कहा की निसंदेह इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखराम ने सभी बच्चों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। इसके अलावा शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में आए उदित नारायण और ममता पांचाल को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर उदित नारायण व ममता पांचाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने मूर्ति कला एवं शिल्प कला के अनेक गुर सीखें।
उन्होंने कुशल प्रबंधन एवं संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय  प्रधानाचार्य धर्म सिंह की प्रशंसा की।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों द्वारा तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका समारोह में आए अतिथियों व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियो, अध्यापकों और अभिभावकों ने अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ राजेश कुमार समेत विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो परिचय : कार्यकम के समापन पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत सभी एक साथ