(Palwal News) पलवल। जीवन ज्योति स्कूल पलवल की 10वीं कक्षा की छात्रा मनीषा ने हरियाणा मण्डल खेलों के बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। गुरूग्राम में आयोजित हरियाणा मण्डल खेलों में जीवन ज्योति सी0 सै0 स्कूल पलवल की 10वीं कक्षा की छात्रा मनीषा डबास ने बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल जिला तथा राज्य का नाम रोशन किया है। मनीषा डबास ने यह उपलब्धि जिला पलवल के ब्लॉक होडल हथीन हसनपुर पलवल तथा जिला गुरूग्राम रेवाडी तथा फरीदाबाद के प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है। मनीषा का सफर लगातार बढता जा रहा है।
इससे पहले भी मनीषा कई गोल्ड जीतकर स्कूल तथा जिले का नाम हरियाणा तथा देश में रोशन कर चुकी है। जैसा कि विदित है मनीषा पलवल के सिहौल ग्राम के एक साधारण डबास परिवार से संबंध रखती है। इनके पिता किसी प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत हैं तथा माताजी ग्रहणी हैं।जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंघक विरेन्द्र गहलौत ने बताया कि मनीषा के अभिभावकों को बुलाकर मनीषा को प्रति महीने स्कोलरशिप राशि देने का निर्णय लिया और उसकी पढाई को भी निशुल्क कर दिया।
मैं पुनः इस छात्रा को बधाई देता हूॅं जिसमें मण्डल खेलों में जिले का परचम राज्य में लहराया है
स्कूल प्रबंधक ने मनीषा तथा मनीषा के अभिभावकों को बधाई देते हुए मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक ने बताया कि सच में ही मनीषा बहुत जुझारू खिलाडी है वह एक दिन देश के लिए खेल कर अपने स्कूल ग्राम जिला तथा राज्य का नाम देश में रोशन करेगी। मैं पुनः इस छात्रा को बधाई देता हूॅं जिसमें मण्डल खेलों में जिले का परचम राज्य में लहराया है।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन बीरपाल सिंह रंजीत गहलौत प्रधानाचार्य अभिनंदन गुप्ता देवेन्द्र कुमार जितेन्द्र फोगाट तथा सभी अध्यापकों ने मनीषा तथा मनीषा के अभिभावकों को बधाई दी तथा मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की।जीवन ज्योति स्कूल पलवल की 10वीं कक्षा की छात्रा मनीषा ने हरियाणा मण्डल खेलों के बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन बीरपाल सिंह रंजीत गहलौत प्रधानाचार्य अभिनंदन गुप्ता देवेन्द्र कुमार जितेन्द्र फोगाट तथा सभी अध्यापकों ने मनीषा तथा मनीषा के अभिभावकों को बधाई दी तथा मनीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : आधा राशन देने पर डिपो धारक के खिलाफ कार्ड धारकों ने खोला मोर्चा