Palwal News : भाजपा सरकार ने दो महीने में पलवल में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी : करन सिंह दलाल

0
221
BJP government has crossed all limits of corruption in Palwal in two months Karan Singh Dalal

(Palwal News) पलवल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और नेताओं पर हमला बोला, उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार को अभी दो महीने हुए हैं इतने कम समय में भ्रष्टााचार की सभी हदें पार कर दी हैँ उन्होंने आरोप लगाया की शहर में जगह -जगह भाजपा के मंत्री व मुख्य मंत्री के करीबी अवैध प्लॉटिंग और अवैध कब्जे कर रहे हैँ प्रसासन आँख मुंदकर बैठा है, उन्होने पलवल जिला उपायुक्त को दरखास्त लिखकर कार्यवाही की मांग की। इतना ही नहीं दलाल ने अपनी इन शिकायतों को ग्रिवैंस बैठक में शामिल करने की भी मांग की।

गैर कानूनी तरीके से काम को अंजाम देने वाले लोग अपने आपको मुख्यमंत्री और मंत्री के आदमी बताते है

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि कुछ लोग सोहना रोड पर जिला प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर बदनियति से गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की बेशकिमति सरकारी जमीन जोकि 12वीं कक्षा तक लडकियों के स्कूल के लिए प्रस्तावित की गई थी उस पर चार दिवारी करके कब्जा कर कमरे बनाने में लगे हुए है। गैर कानूनी तरीके से काम को अंजाम देने वाले लोग अपने आपको मुख्यमंत्री और मंत्री के आदमी बताते है।

इतना ही नहीं दलाल ने कहा कि इसी तरह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस वे के चौक के निकट गांव कुसलीपुर कोर्ट व लघु सचिवालय के समीप लगती एग्रीकल्चर जमीन जोकि विनोद कुमार आनन्द निवासी प्रसाद नगर, नई दिल्ली की है जिस पर अवैध तरीके से प्रशासन व स्थानीय नेताओं की मिलिभगत से नाजायज प्लाटिंग की जा रही है, जबकि केएमपी एक्सप्रेस-वे के उतार या इसके नजदीक 1 किलोमीटर के दायरे में एग्रीकल्चर जमीन पर किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या मकान बनाना अवैध है।

दलाल ने कहा कि उनकी इन शिकायतों को ग्रीवेंस में रखा जाए

उपरोक्त प्लाटिंग के कारण कोर्ट व लघु सचिवालय की सुन्दरता व स्वरूप खराब होगा और पलवल आने वाली मुलभूत सुविधाओं से वंचित हो जाएगा जिससे यहां के क्षेत्रवासियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ेगा। दलाल ने जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि उक्त जमीन पर चल रही अवैध प्लॉटिंग व कब्जे को रोका जाए व गैर-कानूनी कार्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाऐ। दलाल ने कहा कि उनकी इन शिकायतों को ग्रीवेंस में रखा जाए।

यह भी पढ़ें : Palwal News : दसवीं की छात्रा ने बासिंग में गोल्ड मेडल जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया