आज समाज डिजिटल, Palwal News:
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव श्रीनगर के समीप एक 26 वर्षीय बीएमएस डॉक्टर का अपहरण कर हत्या कर दी गई। कार सवार युवकों ने डॉक्टर का गांव कुसलीपुर के समीप से अपहरण कर हत्या की और गांव श्रीनगर के समीप शव को डालकर दुर्घटना दिखाने की कोशिश की।
आर्टिफिशियल अंग बनाने का काम था अभिषेक का
कैंप थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गांव फुलवाड़ी निवासी ओमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भतीजा अभिषेक बीएमएस डॉक्टर था और वह आर्टिफिशियल अंग बनाने का काम करता था। सोमवार देरशाम वह बाइक पर अपने काम से लौट रहा था।
गांव कुसलीपुर के समीप कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और बाइक को वहीं छोड़ दिया। युवकों ने कार में उसकी हत्या कर दी और श्रीनगर स्थित एक कॉलेज के समीप कार को क्षतिग्रस्त कर मामले को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया।
अपहरण और हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने शिकायत पर गांव पिंगौड़ निवासी हीरा भाटी सहित अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
मृतक के चाचा राज सिंह ने बताया कि प्रारंभ में सभी लोग इसे दुर्घटना मान कर चल रहे थे, लेकिन परिवार को जानकारी मिली कि मृतक अभिषेक का कुस्लीपुर के समीप शराब के ठेके पर लोगों के साथ हाथापाई हो गई। जिसके बाद हमलावर उसे अपनी गाड़ी में जबरन मारपीट करते हुए बैठा कर ले गए। जो गाड़ी देर रात श्रीनगर गांव के पास एक कॉलेज के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुई मिली। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी परिजनों ने प्राप्त कर ली है। परिजनों का कहना है कि अभिषेक की मौत सड़क दुर्घटना में ना होकर अपहरण के बाद उसकी हत्या हुई है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत