पलवल: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईपीएस कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत एनफोर्समेंट ब्यूरो टीम पलवल के साथ मारपीट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा मामले में शामिल चार आरोपियों पर क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद के अनुसार यूनिट पलवल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 मई देर शाम वह अपनी टीम के साथ रसूलपुर रोड पर गांव लोहागढ़ के समीप अवैध खनन की जांच कर रहे थे। उसी दौरान यमुना रेती से भरा एक डंपर आता दिखाई दिया। टीम ने डंपर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने डंपर रोकने की बजाय गति बढ़ा दी और डंपर को लेकर भागने लगा। टीम ने अपनी गाड़ी से डंपर का पीछा किया और कई बार डंपर चालक को रुकने का इशारा किया। रसूलपुर पुल के समीप उन्होंने अपनी गाड़ी डंपर के आगे लगाई तो चालक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान डंपर बंद पड़ गया। टीम ने गाड़ी से उतरकर डंपर चालक व 2 अन्य को काबू कर लिया। इसी दौरान पलवल की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई। कार से पांच-छह युवक लाठी-डंडा व बंदूक लेकर उतरे और टीम पर हमला कर दिया। हमले में एएसआई अशोक व सिपाही पवन घायल हो गए। आरोपियों ने उनके कब्जे से डंपर चालक व काबू किए 2 अन्य को छुड़ा दिया और कहा कि आगे से डंपर पकड़ा तो जान से खत्म कर देंगे। आरोपी डंपर से गाड़ी में टक्कर मार मौके से फरार हो गए। शिकायत में कहा कि हमला करने वालों में बड़ौली निवासी बंटी व गांव सुल्तानपुर निवासी संजय व अन्य शामिल थे। कैंप थाना पुलिस ने टीम प्रभारी की शिकायत पर दो नामजद सहित आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित 12 धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक शाहिद अहमद की टीम ने मामले में शामिल चार आरोपियों नवीन उर्फ बंटी, संजय उर्फ कुड़ी, अमित उर्फ वीर एवं मोनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त डंपर हाइवा एवं गाड़ी स्विफ्ट बरामद की गई है। आरोपियों नवीन उर्फ बंटी, संजय को वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं लाठी बरामद कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.