PALWAL NEWS : -शिविर में लोगों की शिकायतों पर हो रही है तत्परता से कार्यवाही :  नेहा सिंह

0
7
PALWAL NEWS : (AAJ SAMAAJ) : भगतसिंह तेंवितया । समाधान शिविरों में आ रही शिकायतों का जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जा रहा है। ज्यादातर शिकायतें पेंशन और फैमिली आईडी से संबंधित आ रहीं हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम शिविर में कंप्यूटर से तुरंत समाधान करने का कार्य कर रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि बुधवार को भी बाकी कार्यदिवस की तरह जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए गए इस समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 37 शिकायतें आईं, जिनमें से संबंधित विभागों द्वारा 28 का समाधान करवा दिया गया।
  जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में पेंशन संबंधी 10 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, इन सभी शिकायतों का समाधान मौके पर करवा दिया गया। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र से संबंधित 18 शिकायतों में से 16 का समाधान करवा दिया गया। वहीं प्रॉपर्टी आईडी की आई 2 शिकायतों में दोनों का समाधान हो गया। इनके अलावा पुलिस विभाग से संबंधित 5 और डीडीपीओ विभाग से संबंधित एक और अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रार्थी मौजूद रहे।
SHARE