PALWAL NEWS : जिला पुलिस अधीक्षक ने  होडल एवं मुंडकटी थाने का किया औचक निरीक्षण

0
92
PALWA NEWS (AAJ SAMAAJ) : भगतसिंह तेवतिया । पलवल,पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  चंद्र मोहन  द्वारा थाना होडल एवं मुंडकटी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना प्रबंधक सहित थाना का स्टाफ हाजिर रहा। पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अलग-अलग थाना होडल एवं मुंडकटी का रिकॉर्ड रूम, माल खाना, रसोईघर व ईमारत का निरीक्षण किया गया। दोनों स्थानों पर अलग-अलग पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें थाना का रिकॉर्ड दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था अच्छी रखने व अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं से अभियोग में अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर अविलंब कार्यवाही करने के साथ-साथ लंबित अभियोगो का अति शीघ्र निपटारा कर पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने के  निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें। महिला विरुद्ध अपराध एवं साइबर अपराधियों के प्रति त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए। समय-समय पर नशा दुष्प्रभाव, साइबर अपराध एवं महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरूकता वर्कशॉप चलाई जाए। अपने इलाके में रहने वाले आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित व लापरवाही करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए निरंतर प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा