Nuh News: ईद पर नूंह में लहराए फिलिस्तीनी झंडे

0
89
Nuh News: ईद पर नूंह में लहराए फिलिस्तीनी झंडे
Nuh News: ईद पर नूंह में लहराए फिलिस्तीनी झंडे

नमाजियों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर फिलिस्तीन के पक्ष में जुलूस निकाला
Nuh News (आज समाज) नूंह: इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमले के विरोध में हरियाणा के नूंह में ईद पर फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। नमाज से पहले नमाजियों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर फिलिस्तीन के पक्ष में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि सभी लोग फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगें।

घटना नूंह के गांव घासेड़ा की है। जुलूस में बूढ़े, जवान और बच्चे सभी शामिल थे। उन्होंने भारत का समर्थन करते हुए तिरंगा भी लहराया। जुलूस में पुलिस भी मौजूद थी, जिसने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया। सभी कुछ व्यवस्थित रखते हुए जुलूस को संपन्न कराया।

वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की

नमाजियों का कहना था कि फिलिस्तीन में इजराइल के हमले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। इससे पूरी दुनिया के मुस्लिम परेशान हैं। इसलिए, उन्होंने ईद पर फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया है। उन्होंने देश के सभी मुसलमानों से अपील की कि फिलिस्तीन का समर्थन करें। इसके अलावा, आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर यहां नमाजियों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में आए बब्बू मान