Palestine Israel War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, 300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों जख्मी

0
265
Palestine Israel War
इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, 200 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों जख्मी

Aaj Samaj (आज समाज), Palestine Israel War, तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच बमबारी जारी है और अब तक दोनों देशों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। फलस्तीनी हथियारबंद आतंकी समूह हमास ने कल सुबह गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर लगभग 5 से 7 की संख्या में रॉकेट दागे थे। इस हमले में कम से कम 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों घायल हुए हैं। 908 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इजरायल ने गाजा को तबाह करने की दी चेतावनी है, वहीं फिलीस्तीन ने अरब लीग से की गुजारिश की है।

  • इजरायल में आम नागरिकों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण : अनुराग ठाकुर
  • हमास को जंग की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी : प्रधानमंत्री नेतान्याहू

इजराइल ने गाजा पर शुरू किए हवाई हमले

इजराइल ने जवाब में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और आपातकालीन सेवाओं ने इजरायल में कम से कम 300 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और 1,610 घायल हुए हैं। द टाइम्स आफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया। साथ ही हमास के आतंकवादियों द्वारा कब्जा किए गए सेडरोट पुलिस स्टेशन पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया गया है।

हमास को हम मलबे में बदल देंगे : नेतान्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने चेताया है। उन्होंने कहा, मैं गाजा के निवासियों को चेतावनी देता हूं कि अभी चले जाओ क्योंकि हम हर जगह जबरदस्ती कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, हमास को युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमास को हम मलबे में बदल देंगे। नेतान्याहू ने  देशवासियों से कहा, हम युद्ध में हैं, किसी आपरेशन या राउंड में नहीं, बल्कि युद्ध में। उन्होंने कहा, मैंने सुरक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को सबसे पहले उन इलाकों खाली करने का आदेश दिया है, जहां आतंकियों द्वारा घुसपैठ की गई है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक बिना किसी अहम कारण के हिंसाग्रस्त इलाकों में न जाएं। इजराइल में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया है। शेल्टर और बंकरों में शरण लेने का सुझाव देते हुए दूतावास ने कहा कि बम से सुरक्षित रहने के लिए तैयार किए गए आश्रयों के करीब रहें।

हम संकट में इजरायल के साथ खड़े हैं : मोदी

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग के बीच इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, जंग से होने जानमाल का नुकसान दुखद है। इजरायल पर आतंकी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

भारत : मेघालय के 27 लोग फंसे

भारत के 27 लोग इजरायल में फंस गए हैं। ये लोग मेघालय के रहने वाले हैं और येरुशलम की यात्रा पर गए थे। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही हमास के हमले में कम से कम नौ नेपाली नागरिक घायल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इजरायल में आम नागरिकों पर हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम इजरायल के साथ खड़े हैं।

 फिलिस्तीन में भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद, फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने रामल्लाह में सभी भारतीय नागरिकों से आपात स्थिति में या किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर सीधे कार्यालय से संपर्क करने को कहा है। प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन जारी की है। 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन: जव्वाल: 0592-916418, व्हाट्सएप:+970-59291641।

हमले यरुशलम में मस्जिद को अपवित्र करने का बदला : हमास

समाचार एजेंसी रायटर और टीवी चैनल अलजजीरा के मुताबिक, कल सुबह हमास ने करीब आठ बजे गाजा पट्टी से इजरायल पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी। इस समूह ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ इसे मिलिट्री आॅपरेशन की शुरुआत बताया है। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने युद्ध की स्थिति घोषित की कहा कि वह भी जंग के लिए तैयार है। उसने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है। हमास ने इजरायल के खिलाफ अपने आॅपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया है और कहा है कि यह यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.