Palampur News : पालमपुर हॉट में मिलेंगे पारम्परिक व्यंजन और उत्पाद

0
225

लोगों को आर्थिक रूप में सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता : आशीष बुटेल

पालमपुर हॉट में मिलेंगे पारम्परिक व्यंजन और उत्पाद

Palampur News : आज समाज-पालमपुर। पालमपुर में अनूठी पहल स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों और उत्पादों के लिये अब लगेगा “पालमपुर हॉट“। विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार को विक्रम बत्तरा मैदान में स्वयं सहायता समूहों को आर्थिकी को सुदृढ़ करने और स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने की दिशा में लगाये गये “पालमपुर हॉट“ का शुभारंभ किया।

सरकार, प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये कार्य कर रही

उन्होने कहा कि सरकार, प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पालमपुर में शहरी आजीविका मिशन में सरकार के कार्यक्रम को धरातल पर उतारा है। उन्होंने निगम को इस अनूठी पहल पर बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नही हैं। उन्होंने कहा कि समाज की आर्थिकी मजबूत करने के लिये महिलाओं को आर्थिक रूप में सुदृढ़ करना जरूरी है।

नगर निगम द्वारा 28 स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 40 लाख रुपए ऋण के रूप में दिए गए

उन्होने कहा कि उन्हें यह जानकर हर्ष हो रहा है कि नगर निगम द्वारा 28 स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 40 लाख रुपए ऋण के रूप में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य करेंगे। इन्हें सरकार प्रोत्साहित कर और सहायता उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने निगम पार्षदों और अधिकारियों को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को इस पहल में जोड़ने के लिये आगे आने की बात कही।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा पालमपुर हॉट में जिस प्रकार पारंपरिक व्यंजनों और उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। इससे यहां आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकता है।

पालमपुर हॉट में स्टॉल लगाने वाले सभी स्वयं सहायता समूह को 10- 10 हजार रुपए देने की घोषणा

उन्होने नगर निगम को पालमपुर हॉट को पालमपुर के अन्य स्थान पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने पालमपुर हॉट में स्टॉल लगाने वाले सभी स्वयं सहायता समूह को 10- 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर निगम के महापौर गोपाल नाग, उप-महापौर राजकुमार पार्षद, एसडीम पालमपुर नेत्रा मेती, निगम आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा, त्रिलोक चंद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।