Palampur News : किन्नौर के जनजातीय किसानों-बागवानों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित : कुलपति नवीन कुमार

0
509
  • किन्नौर के जनजातीय किसानों-बागवानों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित : कुलपति नवीन कुमार
  • क्षमतावान फसलों पर किसानों को दी गई उपयोगी जानकारी

(Palampur News) आज समाज-पालमपुर। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने जिला किन्नौर के किसानों व बागवानों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में किसानों को क्षमतावान फसलों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई, ताकि वह अपनी आर्थिकी को बढ़ा सकें।

कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा समन्वित अनुसंधान तंत्र जनजातीय उप परियोजना के अंतगर्त जिला किन्नौर की पंचायत सुगरा, चगांव और सापनी के किसानों व बागवानों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित किया गया। क्षेत्र विशेष में होने वाली उपयोगी फसलों को किस प्रकार से किसान-बागवान अपने खेतों में प्रमुखता से लगाते हुए सावधानी बरतें, इसके बारे में उन्हें उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय के जैविक कृषि एवं प्राकृतिक खेती विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डा0 गोपाल कतना, आत्मा के परियोजना निदेशक डा0 रितेश गुप्ता एवं उप-परियोजना निदेशक तथा कृषि विभाग से डा0 राजेंद्र चौधरी ने सुगरा) चगांव और सापनी के किसानों व बागवानों को विभिन्न कृषि उत्पादन, संरक्षण व पंजीकरण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रधान वैज्ञानिक डा0 गोपाल कतना ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों में 200 से अधिक किसानों व बागवानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इन शिविरों के आयोजन में सुगरा पंचायत के प्रधान राकेश कुमार, चगांव की प्रधान कांता देवी और सापनी के उपप्रधान प्यार चंद ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।