• पंचायत स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन को उठाएं कारगर कदमः डीसी
  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए नियमित तौर पर करें निरीक्षण
  • सुख शिक्षा योजना के तहत पात्र बच्चों को करें लाभांवित

(Palampur News) आज समाज-पालमपुर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ लगती पंचायतों में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए कारगर कदम उठाएं तथा संयंत्र स्थापित करने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य करें ताकि पंचायतों को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा सके। शनिवार को पालमपुर में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नियमित तौर पर दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर विशेष फोक्स बनाए ताकि इसमें आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित हो।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का भी सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए इसमें विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग माता-पिता को उनके बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता तथा मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान है इस के लिए पात्र बच्चों को लाभांवित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब तथा वंचित वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और अधिकारी फील्ड में कैम्प लगा कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुँच सके। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।

उन्होने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के इन्ही प्रयासों के अनुरूप पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशानुसार वे एक-एक करके सभी उपमंडलों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम नेत्रा मेती, आयुक्त नगर निगम डा आशीष शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उन्होने पंचरूखी में निर्माणीधीण सब तहसील भवन, शोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंचरूखी में पर्यटन विभाग की भूमि तथा बनूरी में हेलीपोर्ट की भूमि तथा सौरभ वन विहार में विकास कार्यों का निरीक्षण किया इसके साथ ही आईमा में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन संयंत्र का विजिट भी किया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।