- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का मिशन मोड में करें निपटाराः डीसी
- जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएं अधिकारी
- अवैध खनन की गतिविधियों की सुचारू मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
- गंदड़ पंचायत में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का किया निरीक्षण
(Palampur News) आज समाज पालमपुर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने राजस्व संबंधी लंबित मामलों का मिशन मोड में निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जनकल्याण की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। ये शब्द उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय लंबागांव के सभागार में विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे।
जयसिंहपुर उप-मंडल में अवैध खनन गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए एसडीएम को निर्देशित किया
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर उप-मंडल में अवैध खनन गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को संपर्क सड़क मार्गों के ब्लैक स्पॉट पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उन्होंने निरीक्षक खाद्य पूर्ति उपभोक्ता मामले को प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने खंड विकास कार्यालय के माध्यम से मनरेगा, 15 वें वित्त आयोग और अन्य मदों के माध्यम से किया जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने वन विभाग को एफआरए संबंधित मामलों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्युत, आयुष और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे
इस अवसर पर एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुलवंत सिंह राणा सहित सभी विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एचपी शिवा प्रोजेक्ट तरेला का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याएं भी सुनीं
उन्होने आज उप मंडल जयसिंहपुर की ग्राम पंचायत बघेतर में एचपी शिव परियोजना (HP Shiva Scheme) तरेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के क्लस्टर के 54 किसानों की समस्याओं को सुना और परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के लिए बेहतर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि सिंचाई व्यवस्था के लिए फंड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने उद्यान विभाग को उचित मार्केटिंग व्यवस्था करने को कहा ताकि किसानों के फलों को उचित दाम उपलब्ध हो सके।
गंदड़ पंचायत में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का भी लिया जायजा
ग्राम पंचायत गन्दड़ में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का भी निरीक्षण किया। इकाई को फुल कैपेसिटी पर चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत सकोह में निर्माणाधीन खेल मैदान और मोक्ष धाम के कार्य का जायजा लेने के साथ गौ सदन कगैंण का निरीक्षण किया। तलबाड़ व सोलबनेहड़ पंचायत में पिछले वर्ष आपदा से पुर्णतः क्षतिग्रस्त दो घरों के विशेष राहत पैकेज के माध्यम से पुननिर्मित हो रहे नए घरो का जायजा लिया।
उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबागांव का औचक निरीक्षण किया और अध्यापकों से स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित करने के निर्देश भी दिए।