पालमपुर में दो अलग-अलग जगह पर पुलिस ने 737 ग्राम चरस बरामद की
Palampur News : आज समाज-पालमपुर। पालमपुर उपमण्डल के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर चरस बरामद की। पुलिस ने पहले लाहला ब्रह्मथेडु में तीन युवाओं विकास कुमार निवासी लाहला पालमपुर, बुद्धि सिंह निवासी पधर मंडी, सुरेश कुमार निवासी दरंग मंडी से 612 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस सम्बंध में तीनों युवाओं को हिरासत में लेकर एन्डीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी जगह पालमपुर में पुलिस थाना के पास पुल के पास मनीष कुमार और विकास कुमार के वाहन एचपी 34 डी 5195 में 115 ग्राम चरस बरामद कर पुलिस ने वाहन व चरस को कब्जे में लिया है। साथ में दोनो युवाओं को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पालमपुर उपमंडल के गांव लाहला के पास पुलिस ने तीन युवाओं से 612 ग्राम चरस बरामद कर तीन युवाओं को हिरासत में लिया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है और पुलिस यह पता करेगी कि ये तीनों युवा कब से इस धंधे में लगे हुए है और कहां से चरस लातें हैं।-रविन्द्र जसवाल- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (उत्तरी क्षेत्र), धर्मशाला।