Palampur News : शीत ऋतु से निपटने को पालमपुर प्रशासन ने कसी कमर

0
184
  • शीत ऋतु से निपटने को पालमपुर प्रशासन ने कसी कमर

(Palampur News) आज समाज-पालमपुर। शीत ऋतु के दौरान आने वाली आपदाओं से निपटने की तैयारियों को लेकर एसडीएम नेत्रा मेती (SDM Netra Meti) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडल के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

उन्होने कहा कि शीत ऋतु (winter season) के दृष्टिगत पालमपुर प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है और विभागों को भी सचेत रहने के लिये कहा गया है। एसडीएम ने बताया कि कार्यालय में सहायता कक्ष स्थापित किया जा रहा है और सम्बंधित विभागों को भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। उन्होंने सर्दियों के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को सुचारू पेयजल आपूर्ति और विद्युत विभाग को निर्वाधित विद्युत आपूर्ति संचालित करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

उन्होने लोगों को मौसम की पूर्व चेतावनी और शीत लहर के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक करने को भी कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी इस दौरान सड़कों का उचित रखरखाव करने को कहा, ताकि कोई मार्ग अवरुद्ध न हो।

बैठक में तहसीलदार साजन बग्गा, चिकित्सा अधीक्षक नागरिक अस्पताल पालमपुर डॉ मीनाक्षी गुप्ता, नायब तहसीलदार प्रकाश चंद, भूपेंद्र कुमार, ऐसीएफ ओम प्रकाश, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।