Palampur News : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ जमूला में स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

0
169
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ जमूला में स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

(Palampur News)-पालमपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार द्वारा 2 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ जमूला में स्वच्छता पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रभारी सुरजीत सिंह केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार हमीरपुर द्वारा दी गई।

इस रैली को उप-प्रधानाचार्य विक्रम सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ जामूला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली आईटीआई के प्रांगण से शुरू होकर गढ जमूला मार्केट से होते हुए वापस आईटीआई के प्रांगण में समाप्त हुई।

इस रैली में छात्रों द्वारा स्वच्छता पर स्वच्छता अपनाओ बीमारियां भगाओ स्वच्छ भारत सुंदर भारत आदि नारे लगाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया।

इसी दौरान स्वच्छता विषय पर छात्र-छात्राओं में चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम ऋतिक राणा द्वितीय व तृतीय स्थान पर मीनाक्षी तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में चंद्रपाल प्रथम मीनाक्षी द्वितीय व सोनाली तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।