नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एचएसएससी द्वारा जारी किए गए हरियाणा सीईटी के परिणाम में पलक इंस्टिट्यूट महेंद्रगढ़ के 250+ से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मंजीत यादव ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी ।
पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात
उन्होंने बताया कि यह जो परिणाम आया है यह बड़ी सफलता है यह किसी संस्थान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है यह सफलता विद्यार्थियों और पलक इंस्टिट्यूट टीम की संयुक्त सफलता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष 5 और 6 नवंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। अब हरियाणा सीईटी परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं । इसका दूसरा चरण मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है । साथ ही हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षा भी फरवरी माह में आयोजित होने की योजना हरियाणा सरकार और एचएसएससी द्वारा बनाई गई है। इस विषय में स्वयं चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री द्वारा जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे
इस अवसर पर दीपक यादव, सतीश हुड्डा, विजेंद्र यादव, विक्रम यादव, योगेश एवं एकेडमी के अनेकों स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को कहा पप्पू
ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित