बॉलीवुड। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में बतौर अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मन जीतेंगे। फिल्म को सनी सांउड्स और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। इसकी ज्यादातर शूटिंग मनाली में की गई है। दिल्लगी और घायल वन्स अगेन के बाद यह बतौर निर्देशक सनी देओल की तीसरी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्रेलर की तारीफ की। अक्षय कुमार ने भी ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।