मुल्तान टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रन से दी मात
सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा
Pak vs Eng Test Series 2024 Live (आज समाज), खेल डेस्क : पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही टेस्ट मैच में मेजबान टीम को घुटनों पर ला खड़ा किया। इस हाई स्कोरिंग मैच में नतीजा निकालते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उन्हें 267 रन की बढ़त हासिल थी। इसके जवाब में शुक्रवार को पांचवें दिन पाकिस्तान टीम 220 रन पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लिश टीम ने टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रन की शानदार जीत हासिल की।
इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला मुकाबला 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने टेस्ट मैच गवाया है। पिछले सीजन से अब तक पाकिस्तान टीम की टेस्ट मैचों में यह लगातार 6वीं हार है। इंग्लैंड से पहले आॅस्ट्रेलिया ने इस टीम को लगातार तीन टेस्ट और बांग्लादेश ने लगातार दो टेस्ट में हराया था। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान लगातार तीसरा टेस्ट हारा है।
पहली पारी में पाकिस्तान ने जहां 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मजबूत मानसिकता का परिचय देते हुए बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की। हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी की।
यह टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए की गई चौथी सबसे बड़ी और इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। जिसके बूते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 317 रन बनाए और उनका साथ जो रूट ने बखूबी निभाया। रूट ने 262 रनों की पारी खेली।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…