लाहौर। पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) की टीम पर उस वक्त हमला किया गया जब वो लाहौर में केबल आॅपरेटरों पर भारतीय चैनलों के प्रसारण पर कार्रवाई करने पहुंचा। इन पर आरोप था कि ये आॅपरेटर गैर कानूनी तरीके से डीटीएच पर भारतीय चैनलों के कार्यक्रमों का व अन्य भारतीय कंटेंट का प्रसारण कर रहे हैं। जब इसने छापा मारने का कार्रवाई शुरू की तब केबल आॅपरेटरों और उनके दस से अधिक साथियों ने पेमरा की टीम पर हमला कर दिया।
पेमरा की टीम द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हमलावरों की तलाश की जा रही है। बता दें कि कश्मीर मुद्दे के बाद से पाकिस्तान में भारतीय चैनलों, शो व फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
———-