पाकिस्तान के संसद में गुरूवार को जमकर हंगामा हुआ। संसद में इमरान खान के खिलाफ नारे बाजी की गई। संसद में जब ये हंगामा हुआ तो राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भाषण दे रहे थे। इसी बीच महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। विपक्ष ने इमरान की विदेश नीति पर सवाल उठाए और सभी मंचों पर मिली असफलता के लिए सरकार को खूब कोसा। खान की सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर इस अधिवेशन को बुलाया गया था।
राष्ट्रपति ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जैसे ही इमरान खान को बधाई दी संसद में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी नेताओ ने ‘गो नियाजी गो’ के नारे लगाए। क्योंकि इमरान खान का पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी है।