Pakistan’s missile test between the angels of war: युद्ध की गीदड़भभकियों के बीच पाक का मिसाइल परीक्षण

0
345

कश्मीर मुद्दे पर अब तक पाकिस्तान को कुछ खास हाथ नहीं लगा है। वह अपना पूरा जोर इस मुद्दे को अंतर राष्ट्रीय मंच पर उठाने की कर चुका है लेकिन कहीं से उसे मन मुताबिक सहारा नहीं मिला। मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान बौखालहाट में है। आए दिन पाक नेता भारत के साथ युद्ध की धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी भारत को परमाणु बम की धमकी दे चुके हैं। अब इन्हीं गीदड़भभकियों के बीच पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण को अंजाम देने की तैयारी में है। यहां तक कि पाक रेल मंत्री शेख रशीद ने तो युद्ध का समय तक बता दिया। उन्होंने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच अक्तूबर-नवंबर के बीच युद्ध होता देख रहा हूं, और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं। शेख रशीद ने आग कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं। हम संयुक्त राष्ट्र के सामने बार-बार इस मसले को उठाएंगे, वह एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का दौरा करेंगे।