नई दिल्ली। मंगलवार को आए भूंकप से पाक अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही हुई है। भूकंप का केंद्र पीओके में न्यू मीरपुर के पास था और इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई थी। पीओके के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सचिव शाहिद मोहिद्दीन के हवाले से कहा गया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है।
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भूकंप से होने वाले लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जल्द ही पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। सेना और बचाव दल के कर्मीयों की सहायता से भूकंप पीड़ितों को सहायता पहुंचाई जा रही है।