ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में आठ विकेट से दी मात

Pakistan Tour of Australia 2024 (आज समाज), खेल डेस्क : अंदरुनी मार्चे पर परेशानियों से घिरी पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है। इस सीरीज में पाकिस्तान ने एक शून्य से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की है। पाकिस्तान की यह सीरीज उनके नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की पहली विदेशी सीरीज थी। जिसमें टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus :पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा

ये भी पढ़ें : 2nd T-20 IND vs SA Live : आज फिर अफ्रीका को चुनौती देगा भारत का युवा जोश

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : रोहित की गैर मौजूदगी में कौन करेगा पारी की शुरुआत

पाकिस्तानी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

यह सीरीज लंबे समय तक पाकिस्तानी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए याद की जाएगी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा रखा और उन्होंने खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। यही कारण रहा कि दूसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 163 रन पर सिमट गई। इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने पांच जबकि शाहीन आफरीदी ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : इन दो धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

जिसके बाद पाकिस्तान ने यह मुकाबला आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। इसके बाद तीसरे एक दिवसीय मैच में भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 140 रन पर समेट दिया। विश्व विजेता टीम को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने 32 ओवर भी पूरे नहीं खेलने दिए। तीसरे मैच में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को जमकर खेलने का मौका नहीं दिया और सीरीज में पिछड़ने के बाद उसका परिणाम अपने हम में लाने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के बिगड़े बोल