नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पाकिस्तान लगातार साजिशें करता रहता है। लगातार आतंकी साजिशोंको अंजाम देने वाला पाकिस्तान सरहद पार आंतकियों और असलहों को सप्लाईकरता रहता है। एक बार फिर से कुछ इसी तरह की हरकत पाकिस्तान ने दोहराई है। सीमा पार से पंजाब के गुरदासपुर मेंबॉर्डर से लगे इलाके में ड्रोन के माध्यम से ग्रेनेड पहुंचाए। दरअसल भारत-पाकिस्तान बार्डर इलाके से भारत में आतंक फैलने के लिए हथियार की एक और नाकाम कोशिश पाकिस्तान द्वारा 19 दिसंबर को की गई। सुरक्षाबलों को गुरदासपुर में भारी संख्या में ग्रेनेड मिले हैं।
19 दिसंबर को करीब साढ़े ग्यारह बजे बीएसएफ की 58 बटालियन ने बीओपी चक्करी के पास पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन की आवाज सुनी थी। आवाज सुनने के बाद बीएसएफ के जवानों की ओर से 18 राउंड फायर किए गए और बाद मेंबीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमोंने इस घटना के बाद इलाके में तलाशी ली। सर्च के समय ही टीम के हाथ यह 11 ग्रेनेड लगे। संदेह है कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक आयुध कारखाने द्वारा बनाया गए हैंऔर पंजाब के बॉर्डर इलाके मेंइसे गिराया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात चकरी बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन को आते देख कर कई राउंड फायरिंग की। इसकेबाद पंजाब पुलिस ने भी फायरिंग की। लेकिन ड्रोन के गिराने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। बीएसएफ की टीम ने रविवार सुबह स्लाच गांव में सर्च आॅपरेशन के दौरान 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड का बॉक्स एक लकड़ी के फ्रेम से जुड़ा हुआ था और एक नायलॉन की रस्सी के सहारे ड्रोन से जमीन पर उतारा गया था।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…