Pakistan’s defeat on another front, UK court rejects Pak’s claim on Hyderabad treasury, India will get 306 crores: पाकिस्तान की एक और मोर्चे पर हार, यूके कोर्ट ने खारिज किया हैदराबाद के खजाने पर पाक का दावा भारत को मिलेंगे 306 करोड़

0
386

नई दिल्ली। पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। हैदराबाद के निजाम के खजाने पर मालिकाना हक की लड़ाई पाकिस्तान हार गया। हाईकोर्ट आॅफ इंग्लैंड एंड वेल्स ने बुधवार को हैदराबाद खजाने पर फैसला भारत के पक्ष में सुनाया है। कोर्ट ने इस पर पाक के दावे को खारिज कर दिया। यूके कोर्ट के फैसले के बाद अब भारत को 306 करोड़ रुपये मिलेंगे।
बता दें कि पिछले सत्तर सालों से ब्रिटेन के एक बैंक में जमा निजाम हैदराबाद के खजाने यानि 3 अरब से ज्यादा रुपये पर मालिकाना हक की लड़ाई पाकिस्तान और भारत के बीच चल रही थी। आज इस पर यूके कोर्ट ने फैसला सुनाया है। देश के विभाजन के बाद निजाम हैदराबाद ने लंदन स्थित नेटवेस्ट बैंक में 1,007,940 पौंड यानि करीब 8 करोडड़ 87 लाख रुपये जमा कराए थे जो अब बढ़कर 35 मिलियन पौंड यानि करीब 3 अरब 8 करोड़ 40 लाख रुपये हो चुका है। इस भारी भरकम रकम पर दोनों ही देश अपना हक जता रहे थे।