Pakistani suit: रिसेप्शन में डालेंगी ये पाकिस्तानी सूट तो दिखेंगी खूबसूरत

0
112
जोर्जेट पाकिस्तानी सूट

Pakistani suit: शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टी का फंक्शन काफी खास होता है और इस पार्टी के दौरान सभी महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर आप किसी रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा ले रही हैं और आप चांद-सा लुक चाहती हैं तो आप ये पाकिस्तानी सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट दिखा रहे हैं जिन्हें आप रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं।

जोर्जेट पाकिस्तानी सूट

इस तरह का पाकिस्तानी सूट आप रिसेप्शन पार्टी के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक नजर आएगा तो वहीं भीड़ से भी अलग नजर आएँगी। यह सूट जोर्जेट फैब्रिक में है और इस एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 2000 से 4000 रुपये में मिल जाएगा ।

इस सूट के लॉन्ग झुमके साथ हो फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

Green Georgette Pakistani Suit 260932

हैवी नेट पाकिस्तानी सूट

इस तरह का हैवी नेट पाकिस्तानी सूट भी आप रिसेप्शन पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। यह सूट नेट में है और इसमें एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह का सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस तरह का आउटफिट 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी सतह ही फुटवियर में फ्लैट पहन सकती हैं।

सीक्वेंस वर्क पाकिस्तानी सूट

इस तरह का पाकिस्तानी सूट भी अप रिसेप्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस सूट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 4000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ झुमके या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।